गया से भी बेहतर है यहां का तिलकुट
मकर संक्रांति को लेकर शहर के कई जगहों पर तिलकुट की ख़रीदारी व्यापक तौर पर देखने को मिली...इस दौरान बाजार खरीदारों से गुलजार रहा...तिलकुट, गुड़, चूड़ा आदि की दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही...देखते हैं एक रिपोर्ट
वीओ- भोन्दू साव तिलकुट भंडार यह दुकान मीठापुर सब्जी मंडी के पास है जो बरसों से है...यहां पर जो ग्राहक एक बार आते हैं वह बार-बार आते हैं... ग्राहक का कहना है की यहां गया से बढ़िया तिलकुट और गजक मिलता है...