दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
दिल्ली-NCR में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. पूरे दिन रुक-रुकर बरसात होती रही. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली. बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. आने वाले दिनों में यहां ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर में सात से आठ अगस्त तक बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं 9 से 10 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को यहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के आसार हैं. देश के अन्य राज्यों की बात करें तो 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD ने देश के 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन और बरसात होने की संभावना है. इसके साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 9 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं. उधर, पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ बिहार,ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आठ अगस्त तक बरसात की आशंका है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड के कई भागों में बारिश होने की संभावना है. देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अच्छी बरसात होगी. मौसम विभाग ने कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, बागेश्वर और अल्मोड़ा में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर के आसार बने हुए हैं.