नववर्ष पर डिमांड में मिथिला पेंटिंग वाले ग्रीटिंग कार्ड
नए वर्ष और मकर संक्रांति को लेकर मिथिला पेंटिंग वाले ग्रीटिंग कार्ड देशभर में काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसकी डिमांड दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई पटना, कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है. 50 से 150 कीमत के मिथिला पेटिंग वाले ग्रीटिंग कार्ड का करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है, शहरों में अब तक 10 हजार से अधिक मिथिला पेङ्क्षटग वाले कार्ड की आपूर्ति की गई हैं. दिल्ली के अटल मिथिला फाउंडेशन, पटना के सत्या फाउंडेशन, मुबंई के मिथिला लोक कला सहित एक दर्जन अन्य संस्थानों की ओर से कलाकारों को मिथिला पेंटिंग वाले ग्रीटिंग कार्ड का ऑनलाइन आर्डर मिला है, जिसकी आपूर्ति की गई है.