नवादा में योग दिवस पर सांसद विवेक ठाकुर ने किया योग कहा प्रतिदिन करना चाहिए योग
नवादा में योग दिवस पर सांसद विवेक ठाकुर ने किया योग कहा प्रतिदिन करना चाहिए योग
नवादा में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवशर पर आर्य समाज मंदिर में योग का कार्यक्रम किया गया जिसमें नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने भाग लिया।इस अवसर पर उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि योग विश्व मे भारत के प्रभुत्व को स्थापित करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के तरफ विश्व का जो आकर्षण पिछले 10 बर्षो में जो बढ़ा उसमें योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री का योग का बिजन को आज देशों ने अपनाया जिससे हमारी संस्कृति,इतिहास का ज्ञान पूरा विश्व को मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा की हर ब्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 12 मिनट योग जरूर करना चाहिए।