न तो दिल जुड़े न ही जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच की दूरी मिटी : फारूक अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा है कि हम गांधी के भारत में शामिल हुए थे ना कि गोडसे के भारत में। फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में कहा है कि अगर वो नेहरू खानदान में पैदा होते तो ब्राह्मण होते और इंदिरा गांधी मुस्लिम। एक सभा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारा गांधी के भारत के साथ विलय हुआ ना कि गोडसे...हम हिंदू, मुस्लिम और सिखों के बीच कभी भेदभाव नहीं करते हैं। अगर मेरा जन्म नेहरू परिवार में होता तो आज मैं एक ब्राह्मण होता और इंदिरा गांधी एक मुस्लिम होती और वो मेरे पिता के घर जन्म लेतीं तो।'
फारूक अब्दुल्ला ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'हमने भारत के खिलाफ कभी कोई नारा नहीं लगाया। हमें पाकिस्तानी कहा गया। यहां तक कि मुझे खालिस्तानी कहा गया। हम महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हैं और गांधी के भारत को वापस लाना चाहते हैं।' इससे पहले, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक दिवसीय सम्मेलन में फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भाजपा लोगों से झूठ बोलती है। चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है।
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी। खुद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में हार के संकेत दिए थे। पांच राज्यों में हार को देखते हुए मोदी सरकार ने कृषि कानून रद्द कर दिए। फारुक अब्दुल्ला ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमसे दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी हटाने का वादा किया था। न तो दिल जुड़े न ही जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच की दूरी मिटी। अगर कुछ बदला है तो उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए।'