पटना जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं स्तुति कुमारी
पटना: पटना जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. स्तुति कुमारी ने निवर्तमान अध्यक्ष अंजू देवी को पराजित कर जीत हासिल की हैं. स्तुति कुमारी के पक्ष में 32 जबकि अंजु कुमारी के पक्ष में महज 12 मत पड़े. निर्धारित समय 11 बजे कलेक्ट्रेट के हिंदी भवन परिसर में चुनाव कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई.
चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से परिसर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी. सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिलाधिकारी के सहयोग में छह पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किए गए थे. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.