पटना यूनिवर्सिटी के स्टेज पर फिसले CM नीतीश कुमार, राज्यपाल सहित सभी लोग रह गए हक्के-बक्के
पटना यूनिवर्सिटी के स्टेज पर फिसले CM नीतीश कुमार, राज्यपाल सहित सभी लोग रह गए हक्के-बक्के
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी हुई है जो आज शिक्षक दिवस पर पटना यूनिवर्सिटी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान स्टेज पर संतुलन खोकर गिर पड़े। हालांकि समय रहते उनके साथ मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें कोई चोट नहीं आई। बता दें कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी में सिनेट हाउस का उद्घाटन होना था। जिसमें मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर भी पहुंचे थे। दोनों संयुक्त रूप से शिलापट्ट का पर्दा हटाने वाले थे। इस दौरान मुख्यमंत्री पर्दे को पकड़ पाते, उनका संतुलन बिगड़ गया और पर्दा हाथ से छुट गया और पीछे की तरफ गिर पड़े।
हालांकि तुरंत गार्डस ने उन्हें पकड़ लिया और फिर स्टेज पर सुरक्षित खड़ा किया। आप तस्वीरें देखिये किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संतुलन खोकर गिर पड़े, लेकिन समय रहते ही सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरन्त संभल लिया और नीतीश कुमार वापस से उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया। दरअसल, पटना विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के नए सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया जाना था को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को आमंत्रित किया गया था। ऐसे में नीतीश कुमार जब स्टेज पर पहुंचे तो सीनेट हॉल का उद्घाटन के दौरान उनके पांव फिसल गया और सीएम स्टेज पर गिर पड़े। उसके बाद सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी अनान - फानन में नीतीश कुमार को संभाला और नीतीश वापस से उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया।मालूम हो कि, शिक्षक दिवस के मौकै पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे। विवि के किसी भी कार्यक्रम में कुलाधपति सह राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मंच साझा कर रहे हैं। व्हीलर सीनेट हॉल का नव सौन्दर्यीकृत किया गया है। इसका सीएम और राज्यपाल मिलकर लोकापर्ण कर रहे हैं। वहीं, शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त 35 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कार्यरत 21 शिक्षक एवं कर्मचारी भी सम्मानित होंगे।