नेशनल हेराल्ड केस: ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बनाया आरोपी; कांग्रेस भड़की

कांग्रेस ने पार्टी नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया और कहा कि इसके खिलाफ पूरे देश में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का घेराव किया जाएगा।

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बनाया आरोपी; कांग्रेस भड़की
Sonia Gandhi and Rahul Gandhi

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में अपने आरोपपत्र में कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को हस्तांतरित कर दिए, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी बहुलांश (अधिक भाग) शेयरधारक हैं।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दायर अभियोजन शिकायत में संघीय जांच एजेंसी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आरोपी संख्या एक और उनके बेटे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आरोपी संख्या दो बनाया है।

इस बीच कांग्रेस ने पार्टी नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया और कहा कि इसके खिलाफ पूरे देश में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रियाएं चल रही हैं, वो नई नहीं हैं, क्योंकि जब ये केस शुरू हुआ था, तभी हमने कहा था कि ये बड़ा विचित्र मामला है। यह केस बिना एक रुपए, बिना एक रुपए की प्रॉपर्टी के स्थानांतरण के शुरू हुआ है। नेशनल हेराल्ड की पुरानी प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए एक नॉट फॉर प्रॉफिट- सेक्शन-8 की कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और अन्य लोग जुड़े हुए थे। इसमें ना डिविडेंड दिया जा सकता है और ना ही वाणिज्यिक आदान-प्रदान हो सकता है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ जिस नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपपत्र दाखिल किए हैं, वह कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार दुनिया में सबसे भ्रष्ट है।