पटना सिटी से गायब बच्चे के बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पटना सिटी से गायब बच्चे के बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पटना सिटी से गायब बच्चे के बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत धनकी से साहिल वर्मा  के लापता होने पर स्थानीय नागरिक एवं परिवारजनों ने धनकी के पास आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया वही लोगों का कहना है कि 25 तारीख से ही साहिल वर्मा घर से निकला था लेकिन अभी तक कोई उसका अता पता नहीं चल रहा है जबकि अगम कुआं थाना में मामले को दर्ज करवा कर हम लोग ने आग्रह भी किया है लेकिन थाना की ओर से कोई करवाई नहीं की गई कि जिससे हमलोगो को लग रहा है की हमारे बच्चे की बरामदगी के लिए प्रशासन तत्पर नहीं है,अभी तक मेरे बच्चे का कोई अता-पता नहीं है जिससे अनहोनी की आशंका से हम लोग डरे सहमे हुए हैं वहीं परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार जन का कहना यह है कि अगर अविलमव हमारे बच्चे को बरामद नहीं किया गया तो पूरा यातायात को ठप कर कर हम लोग प्रदर्शन हंगामा करेंगे जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन सरकार पर होगी वही धनकी गांव के रहने वालों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यहां प्रशासन का रवैया ही गलत है और करवाई के नाम पर छलावा देने का काम करती है वहीं प्रशासन ने कहा कि इस पर करवाई की जा रही है खोजने का काम किया जा रहा है  वही ग्रामीणों ने अल्टीमेट दिया कि अगर कल तक बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिलता है तो हम लोग पूरे यातायात को रोक कर प्रदर्शन करेंगे.