पूर्णिया में निगरानी टीम ने घूसखोर दरोगा को रंगे हाथ किया गिरफ़्तार
पूर्णिया में निगरानी टीम ने घूसखोर दरोगा को रंगे हाथ किया गिरफ़्तार
पूर्णिया में एक घूसखोर दरोगा को घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया .बायसी थाना के एसआई प्रणय मरांडी को ₹35000 घूस लेते निगरानी की टीम ने धर दबोचा है , वही निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने कहा कि फरियादी पैतुर रहमान ने निगरानी थाना में शिकायत की थी, कि उनसे पॉक्सो एक्ट में नाम हटाने के एवज में दरोगा प्रणय मरांडी द्वारा घुस मांगा जा रहा है. निगरानी की टीम द्वारा इसकी जांच की गई. जांच के उपरांत आज बायसी में एक चाय की दुकान पर दरोगा प्रणय मरांडी घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटना से आई निगरानी की टीम में मुख्य रुप से डीएसपी अरुण पासवान, अरुणोदय पांडे समेत 10 लोगों की टीम पूर्णिया के बायसी पहुंची और आज सुबह घूसखोर दरोगा प्रणय मरांडी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.