बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू... 

बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू... 
बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू... 
बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू... 
बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू... 

बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय, फिल्मों में नहीं चला पाईं जादू..


बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस रही हैं. एक्ट्रेस ने कई टॉप टीवी शोज किए हैं. घर-घर में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किय... फैन्स को अपनी ब्यूटी और कातिलाना अंदाज से 'घायल' भी किया है. मौनी रॉय केवल छोटे पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं. वह  बात अलग है कि मौनी रॉय का बड़े पर्दे पर उस तरह से जादू नहीं चल पाया, जिसकी वह अपेक्षा कर रही थीं. या फैन्स मौनी रॉय से उम्मीदें रख रहे थे.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री को अब अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन टीवी की दुनिया से ही आज भी इन्हें पहचाना जाता है. मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी के किरदार को निभाकर की थी.  

साल था 2006- 2008. दो साल में ही मौनी रॉय ने दर्शकों के बीच अपनी इतनी पॉपुलैरिटी बना ली थी, जिसके क्या ही कहने. हर ओर इनकी खूबसूरती के चर्चे होते नजर आए थे. इसके बाद मौनी रॉय का सीरियल 'श्श्श.. फिर कोई है' आया. साल 2011 में मौनी रॉय ने एतिहासिक शो किया, जिसका नाम था 'देवों के देव महादेव

हालांकि, यह 400 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन अबतक यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पार नहीं हो पाया है. मौनी रॉय के लिए कहा जाता है कि वह टीवी इंडस्ट की भले ही हाईस्ट पेड एक्ट्रेस रही हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में यह कई एक्ट्रेसेस से पीछे हैं. साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय की नेट वर्थ 40..करोड़ रुपये बताई जा रही है 
आजकल मौनी रॉय रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' को जज कर रही हैं. इसके लिए मौनी रॉय छह लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. मौनी रॉय का बतौर जज यह डेब्यू है. इससे पहले मौनी रॉय बतौर गेस्ट बनकर ही रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. मौनी रॉय ने इसी साल सूरज नांबियार संग सात फेरे लिए हैं. गोवा में डेस्ट..डेस्टिनेशन वेडिंग इन्होंने की थी. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.  

उर्वशी गुप्ता