बिहार में नगरपालिका चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, 224 नगरपालिका में होगा चुनाव
बिहार में नगरपालिका चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, 224 नगरपालिका में होगा चुनाव
बिहार में नगरपालिका चुनाव का ऐलान हो गया है. बता दे की राज्य के 224 नगरपालिका में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है . इसके तहत राज्य के सभी नगर निकायों यानी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत आदि के चुनाव होंगे, वही पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें कुल 37 जिलों में मतदान होगा. वही इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी. वही द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर से नामांकन होगा और 20 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी. इस बार 21 नवगठित नगरपालिका में भी चुनाव होंगे. नगर पालिका चुनाव का दूसरा चरण। 16 सितंबर को जारी होगी इसकी अधिसूचना। 24 सितंबर तक चलेगा नामांकन। 25 सितंबर _26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी । और 27 और 29 सितंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा, और 22 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।