बिहार विधानसभा की बोचहासीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा
बिहार विधानसभा की बोचहासीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा की है यह सीट बीजेपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण रिक्त है। उप चुनाव को लेकर 17 मार्च को अधिसूचना जारी होगी नामांकन 24 तक चलेगा 25 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 तक नामांकन पत्र वापस की अंतिम तिथि होगी। 16 अप्रैल को मतगणना होगी।