भागलपुर ज़िले के मायागंज अस्पताल की जर्जर व्यवस्था देख भड़के समाजसेवी बंटी यादव
भागलपुर ज़िले के मायागंज अस्पताल की जर्जर व्यवस्था देख भड़के समाजसेवी बंटी यादव
भागलपुर का एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल जहां हजारों की संख्या में रोज मरीज आते हैं और अपना इलाज कराते हैं, जी हां मैं बात कर रहा हूं भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज की, आए दिन आपको यहां की चरमराई स्थिति को लेकर मरीजों के परिजनों द्वारा प्रदर्शन करने का मामला सामने आता रहता है, वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समाजसेवी गौतम कुमार यादव उर्फ बंटी यादव जब मायागंज अस्पताल गए तो वहां की स्थिति बद से बदतर दिखा, ना तो वहां ढंग से लाइट जल रहे थे और ना ही कई वार्डों में पंखा ही चल रहे थे इस तपती गर्मी में जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार कर रहा है वहीं अस्पताल में पंखा नहीं रहने के चलते मरीज उमस से और भी बीमार हो रहे हैं,
उन्होंने बताया सरकार लाखों रुपए हर महीने खर्च कर रही है लेकिन जो पंखे हजार रुपे में ठीक हो सकते हैं, उसे भी दुरुस्त नहीं किया जा रहा है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यहां की व्यवस्था व व्यवस्थापक की लापरवाही के चलते यहां के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, चाहे इसमें अस्पताल अधीक्षक हो या फिर विभाग के कर्मी, सबों को सचेत रहने की जरूरत है, और अपने काम के प्रति जागरूकता दिखाने की जरूरत है, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो।