यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ये है IMD का अपडेट
Delhi Weather: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ये है IMD का अपडेट
देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून बारिश का दौर चल रही है. ऐसे में उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कहीं जलभराव से लोग परेशान है तो कहीं भूस्खलन के चलते बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी रविवार (30 जुलाई) के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से शुरु हुई शनिवार सुबह तक होती रही. जिससे मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले हफ्ते के तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. उधर राजस्थान के सीकर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के निचले हिस्से जलमग्न हो गए हैं और लोग परेशान हैं. इसके साथ ही राजस्थान में बीसलपुर में बांध में 7 सेंटीमीटर पानी बढ़ गया है, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, मेघालय, मिजोरम, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, पश्चिम बंगाल और तटीय कर्नाटक में तूफानी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.