राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन, अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान को किया स्थापित
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन, अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान को किया स्थापित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में तथा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में किया गया. जसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री संपूर्णानंद तिवारी, जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्न जी मेश्राम, तथा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया . इस उद्घाटन समारोह में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण अन्य विभागो के पदाधिकारीगण तथा बहुत संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहें। जिला जज ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सुअवसर के रूप में आता है, और आपके सहयोग एवं प्रयास से आज अपने वादों से मुक्त होकर जाए . जिला पदाधिकारी सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एक साथ ही कई मामलों का निस्तारण होता है जिसके निरंतरता हमेशा बनाये रखने की आवश्यकता है .वही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन में न किसी की जीत और न किसी की हार होती है .