04 जून से 14 जून तक भाजपा पीएम मोदी के कार्यो का हिसाब देगी
04 जून से 14 जून तक भाजपा पीएम मोदी के कार्यो का हिसाब देगी
प॰चंपारण के बेतिया स्तिथ अपने आवास पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰ संजय जायसवाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 04 जून से 14 जून तक एक पूरा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के कार्यो का पूरा हिसाब देगी |
इसी दौरान केन्द्र सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बेतिया आएंगे और 9 जून को वह सरकार से वार्ता करेंगे जिसमे केंद्र सरकार योजनाओ की जानकारी लेंगे और फील्ड मे जाकर वह मोदी सरकार की कार्य को देखने का काम करेंगे।