कार्रवाई: 147 जगहों पर छापेमारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर-डॉक्टर समेत 110 धराये, 100 से अधिक केस हुए दर्ज

कार्रवाई: 147 जगहों पर छापेमारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर-डॉक्टर समेत 110 धराये, 100 से अधिक केस हुए दर्ज

शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. होटल, मुसहरी, गुमटी, बाइक चेकिंग समेत अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी कर रही है. बीते 48 घंटों के अंदर पटना पुलिस ने 110 से अधिक लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शहरी व ग्रामीणों इलाकों को मिलाकर 147 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गयी, जो देर रात तक चली. शराबबंदी मामले में 100 अधिक केस दर्ज किये जा चुके हैं.

अबतक पकड़े गये लोगों में कई होटल मालिक, मैनेजर, डिलिवरी ब्वॉय, इंजीनियर, डॉक्टर, सरकारी कर्मी व नशेरी शामिल है. यह पूरी कार्रवाई एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर की गयी. नामी-गिरामी कंपनी के इंजीनियर गिरफ्तार : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएन सिंह मोड़ स्थित होटल फॉरच्यून में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कंपनियों में काम करने वाले छह सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है. सभी पटना अपने इंजीनियर दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने आये थे और होटल बुक कर शराब पार्टी कर रहे थे.