बाढ़ में ड्यूटी से गायब मिले 62 इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई
बाढ़ जैसे संवेदनशील मौके पर भी राज्य के कई अभियंता अपने कार्यस्थल से गायब पाए गए। विभिन्न जिलों में तैनात जल संसाधन विभाग के ऐसे 62 इंजीनियरों के खिलाफ ड्यूटी में कोताही बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विभाग द्वारा बाढ़ के दौरान सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थीं और सभी को अपने-अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया था।जल संसाधन विभाग ने गत 22 जुलाई से 11 अगस्त के बीच लगातार 20 दिनों तक मुख्य अभियंता से लेकर कनीय अभियं तक की मोबाइल ट्रैकिंग करायी। इस ट्रैकिंग में अधीक्षण से लेकर कनीय तक के 62 अभियंता विभिन्न स्थानों पर अपनी डयूटी से गायब पाए गए। विभाग के स्तर से की जाने वाली यह ट्रैकिंग विशेषकर बाढ़ अवधि में और महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे समय में इन अभियंताओं के अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए विभाग अब कार्रवाई करेगा।जानकारी के अनुसार 20 दिनों की अवधि में विभाग के सभी प्रक्षेत्र में मोबाइल ट्रैकिंग की गई। ट्रैकिंग में अपने कार्यस्थल पर नहीं पाए गए सभी 62 अभियंताओं से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद, प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा की गयी। इसमें 21 अभियंताओं का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है और इनपर कार्रवाई की जा रही है।