दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हवा अभी भी जहरीली, 29 नवंबर से प्रदूषण के स्तर में सुधार के संकेत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर आज भी चिंताजनक बना हुआ है। बाते दो दिनों से प्रदूषण के स्तर में वृद्धी दर्ज की जा रही है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का स्तर 386 है, जो की बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा के लोगों को भी वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है।विशेषज्ञों के अनुसार हवा की रफ्तार बढ़ने से 29 नवंबर से प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है। दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्य यूपी के कई इलाकों में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। गाजियाबाद के लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 दर्ज किया गया है। जबकि इंदीरापुरम में 364, संजय नगर में 327 और वसुंधरा में एक्यूआइ का स्तर 379 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा के स्केटर 62 में प्रदूषण का स्तर 441, ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क में 383 दर्ज की गई है।