हथियारबंद अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोलियां, हालत नाजुक

हथियारबंद अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोलियां, हालत नाजुक

आरा. आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के राजा मोहल्ला पीर बाबा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को दो गोली मारी गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताललाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मोती टोला निवासी विजय यादव का 22 वर्षीय पुत्र विकास यादव है.जख्मी विकास यादव ने बताया कि वह शाम को रौजा मोहल्ला मोड़ के समीप खड़ा था, तभी दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और बोले कि तुम यहां क्यों खड़े हो, इसके बाद उसने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन उसे पटना ना ले जाकर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.