BJP सांसद बोले- नीतीश कुमार को प्रमोट कर खुद CM बनना चाहते हैं उपेंद्र कुशवाहा, JDU का पलटवार
पटना में जेडीयू की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में जो प्रस्ताव पारित हुआ उसके बाद बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है. नीतीश कुमार को उनकी पार्टी जेडीयू ने पीएम मैटेरियल बताया, तो इस पर बीजेपी कह रही है कि फिलहाल पीएम के पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. इसी मुद्दे पर बीजेपी और जदयू के सांसद और तमाम बड़े नेता उलझ गए हैं. बीजेपी सांसद अजय निषाद ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है. अजय निषाद ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा यादव का दूध और कुशवाहा का चावल लेकर के खीर बना रहे थे, लेकिन खीर पकी नहीं. अब वो घूम फिर कर फिर से जदयू में आ गए हैं.निषाद ने कहा कि जदयू के भीतर उनका एक सपना है. अगर नीतीश कुमार का केंद्र की राजनीति में प्रमोशन होता है तो बिहार में मुख्यमंत्री का पोस्ट खाली होगा. आजकल तो उनका होर्डिंग भी लग रहा है कि भावी मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ही हैं.अजय निषाद ने उपेंद्र कुशवाहा से इस मुद्दे पर कहा कि न तो देश में प्रधानमंत्री का पद खाली है ना बिहार में मुख्यमंत्री का पद. अजय निषाद ने कहा कि यह सभी लोग जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं उनसे दूर-दूर तक कुछ भी नहीं होने वाला नहीं है. उन्होंंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है. किसी एक स्टेट के नेतृत्व पर प्रधानमंत्री नहीं बना जा सकता.