JDU संगठन में बड़ा बदलाव, ललन सिंह ने खत्म किया लोकसभा व विधानसभा प्रभारियों का पद

JDU संगठन में बड़ा बदलाव, ललन सिंह ने खत्म किया लोकसभा व विधानसभा प्रभारियों का पद

पटना. तकरीबन 40 दिन पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह   ने अब संगठन में बड़े बदलाव की तरफ कदम आगे बढ़ा दिया है. ललन सिंह ने गुरुवार को जेडीयू के प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों की बैठक बुलाकर समीक्षा की थी. बैठक के बाद संगठन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. अब जेडीयू  (JDU)के अंदर लोकसभा और विधानसभा प्रभारी नहीं होंगे. ललन सिंह ने इन पदों को खत्म कर दिया है. अब तक के लोकसभा और विधानसभा प्रभारी की भूमिका निभाने वाले नेताओं को अब संगठन में दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी. ललन सिंह ने कहा कि ये सभी निर्णय सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की सहमति से लिए गए हैं.ललन सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पार्टी के अंदर किसी तरह की कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब तक अनुशासन नहीं होगा तब तक संगठन सही ढंंग से नहीं चल सकता है. पार्टी में प्रकोष्ठओं का संगठन भी मूल संगठन के साथ मिलकर काम करेगा. प्रकोष्ठ के नेता अलग से संगठन पर फोकस नहीं करेंगे बल्कि मूल संगठन के निर्देश पर ही काम करेंगे.