मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी

मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। 
आर0 ब्लॉक, पटना के न्यू एम0एल0सी0 क्वार्टर संख्या -39 स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने स्व0 तनवीर अख्तर के परिजनों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि 8 मई 2021 को तनवीर अख्तर का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, विधान पार्षद श्री सी0पी0 सिन्हा, स्वर्गीय तनवीर अख्तर की धर्मपत्नी श्रीमती रोजीना तनवीर, अनुज श्री सादिक अख्तर, पुत्री सुश्री अलीना अख्तर, पुत्र श्री अयान अख्तर, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा सहित स्व0 तनवीर अख्तर के अन्य परिजन उपस्थित थे।