मोटरयान निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर! BPSC ने Exam को लेकर जारी किया नोटिस
बिहार लोक सेवा आयेग ने मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है. बिहार लोक सेवा आयेग (बीपीएससी) ने अपने पहले नोटिफिकेशन में कहा था कि मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 07-09-2020 को ऐच्छिक विषय भरने के लिए सूचना दी थी. हालांकि अब 01-10-2020 को विषय भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार. 'वैसे अभ्यर्थी जो निर्धारित तिथि तक ऐच्छिक विषय का चयन नहीं करेंगे, तो उन अभ्यर्थियों के डिप्लोमा विषय को ही उनका ऐच्छिक विषय माना जाएगा.'बता दें कि 538 ऐसे उम्मीदवार है, जिन्होंने अपना ऐच्छिक विषय नहीं चुना है. ऐसे में उनका ऐच्छिक विषय डिप्लोमा विषय की मानते हुए परीक्षा में शामिल किया गया है.