नामांकन के लिए जिस भैंस पर बैठ पहुंचे प्रत्याशी, उसी ने सड़क पर दी पटखनी
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं और नामांकन के लिए दल बल के साथ पहुंच रहे हैं. इसी बहाने कई प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करते हैं. इस चक्कर में कुछ अलग दिखना और दिखाना एक मुखिया प्रत्याशी को काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, हसनगंज प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद आजाद आलम अपने नामांकन के लिए भैंस पर सवार हो कर नामांकन केंद्र पहुंचे. मुखिया के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे.