बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, केंद्रीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, केंद्रीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

 केंद्रीय विद्यालयों ​के लिए आयोजित होने वाले वाली प्रवेश परीक्षा इसी माह सितंबर में 15 सितंबर से आयोजित की जाएगी.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षाएं 24 सितंबर तक चलेंगी. CUCET में आवेदन के लिए 5 सितंबर अंतिम तारीख घोषित की गई है.  दिल्ली से सटे हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के आधार पर तीन नए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों की शुरूआत होने जा रही है.सत्र 2021-22 से भौतिकी, रसायन विज्ञान व गणित में यह पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे. इन नए पाठ्यक्रमों में बी.एससी.-एम.एससी भौतिकी, बी.एससी.-एम.एससी. रसायन विज्ञान व बी.एससी.-एम.एससी. गणित शामिल हैं.  बारहवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के लिए तीनों नए पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें पर दाखिलें होंगे.  इन पाठ्यक्रमों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) के माध्यम से दाखिला मिलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ये तीनों ही पाठ्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्र में रखते हुए शुरू किए जा रहे हैं.  इनके माध्यम से विद्यार्थी बारहवीं के बाद सीधे पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर पाएंगे.