सीएम नीतीश ने की राज्यपाल से मुलाकात, जल्द होगी कुलपतियों की नियुक्ति

सीएम नीतीश ने की राज्यपाल  से मुलाकात, जल्द होगी कुलपतियों की नियुक्ति
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालयों  में कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां होनी हैं. उन नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात हुई है और इस पर चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुलपतियों की नियुक्तियों के बाबत राज्यपाल से बातचीत हुई है. इसका नोटिफिकेशन भी कुछ दिनों में निकल जाएगा. माना जा रहा है कि कई यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद खाली हैं. खाली जगहों पर नए कुलपति की अब बहुत जल्द नियुक्ति हो जाएगी.