जगदानंद सिंह के बयान पर CM नीतीश के मंत्री का पलटवार कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं
बिहार बीजेपी के नेता और नीतीश सरकार में पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने जमीन विवाद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जगदा बाबू का सब लोग सम्मान करते थे, लेकिन अब उन पर उम्र का असर दिखने लगा है. उनकी मानसिक स्थिति आजकल ठीक नहीं है. तेजस्वी-तेजप्रताप (Tejashwi-Tej Pratap) के बीच वो आजकल फुटबॉल की तरह घूम रहे हैं. आरजेडी के भीतर ही आजकल उनका महत्व कम हो गया है.बबलू ने आरजेडी दफ्तर के लिए जमीन विवाद पर कहा कि जिस दिन वो सरकार में थे, उस वक्त ही जमीन ले लेना चाहिए था, चार प्लॉट ले लेते, छह प्लाट ले लेते कोई मना करने वाला नहीं था. लेकिन आज वो जमीन की बात करते हैं. सबसे बड़ी बात है कि पूरे राज्य और देश में जनसंख्या विस्फोट हुआ है. जनसंख्या विस्फोट के चलते आदमी के ऊपर आदमी रहना चाह रहा है. जमीन कहां से आएगी? उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को सबसे पहले लाना चाहिए. हर शहर, हर मार्केट में केवल जाम ही जाम दिखता है. ऐसी स्थिति में कोई पार्टी प्लॉट खोज रही है, यह कहां संभव है?