लालू से मिलकर चिराग ने कहा - आज कोई राजनीतिक चर्चा नहीं, बरसी का निमंत्रण देने आया
चिराग पासवान ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उन्हें रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर पटना आने का न्यौता दिया. मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि हमारे इनके पिता से अच्छे और पुराने संबंध रहे हैं. हम पटना नहीं जा पाएंगे, लेकिन तेजस्वी यादव और पूरा जमात बरसी में शामिल होगा. मुलाकात के दौरान लालू यादव ने लालू यादव ने चिराग पासवान को आशीर्वाद देते हुए भरोसा दिलाया कि जब जरूरत होगी उन्हें और उनके परिवार को हमलोग सपोर्ट करेंगे. लालू यादव ने कहा कि हमलोग पहले भी साथ रहे हैं, मिलकर चुनाव लड़े हैं. पासवान परिवार में सुलह कराने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि गजब का जमाना आ गया है. चिराग पासवान ने कहा कि पिताजी की गैरमौजूदगी में हमेशा इनका आशीर्वाद मिलता रहा है, उसी आशीर्वाद की कामना में आया हूं. चिराग पासवान ने कहा आज केवल बरसी के मौके पर निमंत्रण देने के लिए आया था, इसलिए आज कोई राजनीतिक चर्चा नहीं करूंगा.