बिहार सरकार ने जिलों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को किया अलर्ट
यूपी के बाद अब बिहार में बच्चों के बीच वायरल फीवर का प्रकोप शुरू हुआ है. बिहार में वायरल फीवर के के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजग सरकार ने अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए इस अलर्ट में कई ऐहतियाती निर्देश भी हैं. बुखार के बढ़ रहे इस प्रकोप के चलते कई स्कूल अब पांचवीं तक क्लास फिर से ऑनलाइन करने जा रहे हैं. गुरुवार को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु वॉर्ड में सभी बेड भरे हुए थे.हालांकि बिहार सरकार ने सतर्कता बरतने का सभी जिला और सरकारी मेडिकल कॉलेज को अलर्ट भेजा है. साथ ही यह भी दावा किया है कि मरीज भले बढ़ रहे हों, लेकिन चिंता की बात नहीं है. इस स्थिति को लेकर राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडे ने कहा, ‘जो छोटे बच्चे हैं, उनका अस्पताल आना ज्यादा हुआ है. हमने कई डॉक्टर्स से बात की है और सभी का कहना हैं ये वायरल फीवर है.’ वैसे, राज्य सरकार अब विद्यालयों को इस बढ़ती बीमारी के मद्देनजर फिर से ऑनलाइन क्लास पर वापस जाने की सलाह दे रही है.