चलती ट्रेन में चड्डी-बनियान में घूमने वाले JDU विधायक की सफाई- जो हुआ उसका अफसोस
राजेंद्रनगर से नई दिल्ली को जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी-बनियान में घूमने वाले JDU विधायक ने चलती ट्रेन में हुई घटना पर अफसोस जताया है. भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने ने कहा कि राजधानी तेजस एक्सप्रेस में हुई घटना पर उन्हें अफसोस है. बता दें कि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने माननीय पर अभद्रता का भी आरोप लगाया था. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने यात्री से माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा, ‘जो हुआ उसका मुझे अफसोस है, लेकिन मेरी कोई गलती नहीं थी. पेट खराब था, जिस वजह से जल्दबाजी में वॉशरूम के लिए निकल गया था. इसलिए कपड़े नहीं पहन सका था.’