तेजस्वी ने CM नीतीश से मांगी जमीन, पटना की 14000 वर्ग फीट जमीन पर ठोका दावा
बिहार में सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के सामने नई मांग रख दी है जिस वजह से जदयू नेताओं के माथे पर बल आ गए हैं. दरअसल राजद ने नीतीश सरकार से कहा है कि विधानसभा में राजद के 75, बीजेपी के 74 एवं जेडीयू के विधायकों की संख्या 43 है. बावजूद इसके तीसरे नंबर की पार्टी जदयू को प्रदेश कार्यालय के लिए सबसे अधिक सार्वजनिक स्थान प्राप्त है. सबसे बड़े दल के लिए जेडीयू की जमीन के मुकाबले मात्र 30 प्रतिशत तथा भाजपा (BJP के मुकाबले 37% सरकारी स्थान दिया गया है. यह न्याय के सिद्धांत के विपरीत है.राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि न्याय का सिद्धांत यह कहता है कि आवंटन बराबर का होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. राजद अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय के संचालन को लेकर और जमीन देने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया कि बिहार में 3 बड़े दल हैं. तीनों दलों का कार्यालय वीरचंद मार्ग में आसपास ही है. मगर तीनों दल के कार्यालय के लिए आवंटित जमीन में बड़ा अंतर है.