Covid-19 News: बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण को लेकर जल्द आएगी एक व्यापक नीति, कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष ने दिए संकेत
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष डा. एनके अरोड़ा ने सोमवार को बताया कि टीकाकरण अभियान पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunisation, NTAGI) की ओर से अगले दो हफ्ते में अतिरिक्त और बूस्टर डोज के संबंध में एक व्यापक नीति सार्वजनिक की जाएगी। यही नहीं 18 साल से कम उम्र के 44 करोड़ बच्चों के टीकाकरण की व्यापक योजना भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।डा. एनके अरोड़ा ने बताया कि एनटीएजीआई अगले जल्द ही कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर और अतिरिक्त खुराक पर एक व्यापक नीति लाने जा रही है। जहां तक बच्चों के टीकाकरण का सवाल है तो इसमें किन बच्चों को प्राथमिकता दी जाए इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है ताकि बीमारियों के साथ जूझ रहे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड रोधी वैक्सीन दी जा सके। बीमार बच्चों के टीकाकरण के बाद स्वस्थ बच्चों को कोविड रोधी टीके लगाए जाने पर विचार होगा।