शराब के नशे में धूत डिप्टी मेयर का बेटा गिरफ्तार
राजधानी में डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार हुआ है। मामला दीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी को कुर्जी मोड़ के पास स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी मेयर का बेटा आशीष यादव उर्फ गोलू अपने तीन साथियों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है। बिहार में पूर्ण शराबबन्दी है। बावजूद इसके शराब बेचने और शराब पीने वाले लगातार पुलिस की गिरफ्त में आते रहे है।