बिहार में शिक्षा की स्थिति बदतर : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है और आज हम शहादत दिवस के रूप में जगदेव बाबू की पुण्यतिथि मनाते हैं। जगदेव बाबू ने कहा था पहली पीढ़ी गोली खाएगी दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी।आज किसान तबाह परेशान हैं सड़को पर अधिकार के लिए लड़ रहे। तानाशाही सरकार किसानों की बात दुख तकलीफ नहीं सुन रही। आज किसान महा पंचायत कर रहे। सरकार किसानों की बात नहीं सुन रहे। दाल में कुछ काला है।