पटना: इंडिगो स्टेशन मैनेजर रुपेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी सौरभ की पिस्टल से भी चली थी गोली
पटना. पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो रूपेश हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सौरभ की पिस्टल से भी गोली चली थी. एफएसएल (FSL) जांच की रिपोर्ट में इस बात की चर्चा है कि बीते 14 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की थी. तब उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था.सूत्रों के अनुसार स्पेशल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सौरभ के पास से पुलिस द्वारा जब्त किए गए हथियार से भी गोली चली थी. यानी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज के अलावा सौरभ ने भी गोली चलाई थी. ऋतुराज के पास से जब्त की गई पिस्टल को पुलिस ने एफएसएल भेजा था. उसमें भी रिपोर्ट आई थी कि ऋतुराज के पिस्टल से गोली चली थी. लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि 24 मार्च को हुई गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा करने में क्यों इतना लंबा वक्त लग गया. इस मामले में एक आरोपी पुष्कर ने सरेंडर किया था जबकि चौथे आरोपी आर्यन को पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.