भागलपुर में फर्जी सासंद का हंगामा, मुजफ्फरपुर में लड़कियों का हाई वोल्‍टेज ड्रामा पटना में CM नीतीश से मिले तेजस्‍वी

भागलपुर में फर्जी सासंद का हंगामा, मुजफ्फरपुर में लड़कियों का हाई वोल्‍टेज ड्रामा पटना में CM नीतीश से मिले तेजस्‍वी

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) के आज चौथे दिन भी हंगामा हुआ। आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुलाकात की। बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस (Congress) की राहें अलग हो चुकी हैं, लेकिन केंद्र में आरजेडी व कांग्रेस एक-दूसरे का साथ देंगे तो बिहार में जनहित के मुद्दों पर दोनों दल साथ खड़े दिखेंगे। उधर, मुजफ्फरपुर के आई हास्‍पीटल में मोतियाबिंद के आपरेशन में लापरवाही से हुए संक्रमण के कारण मरीजों की आंखें निकालने के मामले का राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है। मुजफ्फरपुर में ही दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। उधर, भागलपुर में खुद को बांका की सांसद बताकर एक महिला ने भागलपुर स्‍टेशन पर हाई वोल्‍टेज ड्रामा किया।  अररिया में आधा दर्जन घर जले, झुलसने से बालक की मौत। पलासी प्रखंड क्षेत्र की बरदबट्टा पंचायत अंतर्गत गड़हरा वार्ड नंबर 08 में खाना बनाने के दौरान लगी आग में तीन परिवारों के आधा दर्जन घर जल गये। अग्निकांड की घटना में घर में सोया सूरज कुमार साह (10) की झुलसने से मौत हो गयी।पांच जिंदा कारतूस के साथ गोवा का व्यापारी पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार। उसे फ्लाइट से दिल्ली जाना था। व्यापारी मूल रूप से बलिया का रहने वाला है। एक आरा में एक विवाह में शामिल होने आया था।