रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 100 साल से अधिक पुराने और जर्जर कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगा नया घर
जर्जर कॉलोनियों में रहने को मजबूर रेलवे कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. केंद्र सरकार अब रेलवे की 70 साल से खाली पड़ी हजारों हेक्टेयर के जमीन पर रिहायशी क़ॉलोनियां, कॉप्लेक्स और मल्टी स्टोर बिल्डिंग बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. जिससे लाखों रेलवे कर्मचारियों को नया घर मिलेगा. इस योजना में आम लोगों को भी फायदा पहुंचाया जाएगा. लीज की जमीन पर रियल स्टेट डेवलपर्स आम जनता को बाजार मूल्य से सस्ते पर फ्लैट बनाकर देंगे. लीज पर जमीन दिए जाने पर सरकार को करोड़ों का फायदा भी होगा.वहीं, इस योजना पर काम भी शुरु हो चुका है. रेलवे मंत्रालय का सार्वजनिक उपक्रम रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी RLD गुवाहाटी, हैदराबाद जैसे तीन स्थानों पर बसी रेलवे की कॉलोनियों को दुबारा बसाया जा रहा है.