Google Chrome यूजर्स तुरंत बंद कर दें Motion Sensor, वरना उठाना होगा भारी नुकसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Google Chrome यूजर्स तुरंत बंद कर दें Motion Sensor, वरना उठाना होगा भारी नुकसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप एंड्राइड यूजर्स हैं और फोन में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको तुरंत Google Chorome के Motion Sensor को बंद कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा Forbes की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। दरअसल Google Chomre अपने Motion Sensor की मदद से ना सिर्फ आपकी हर एक गतिविधियों पर नज़र रखता है, बल्कि बाकी ऐप्स को परमिशन दे देता है, कि वो आपके हर एक मूवमेंट पर नज़र रख सके। Google Chrome के Motion Sensor की मदद से आपके संवेदनशील डेटा को एक्सेस कर लिया जाता है। Forbes की रिपोर्ट में Motion Sensor को डेटा माफिया कहा गया है। साथ ही तुरंत इसे डिसेबल करने की सलाह दी गई है।iOS डेवलपर एंड सिक्योरिटी रिसर्चर Tommy Mysk की तरफ से एक रिपोर्ट साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि कैसे Facebook और Google Chrome आपके फोन के Accelerometer का इस्तेमाल करते हैं। दोनों ऐप्स फोन के मोशन सेंसर के जरिए आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस कर रहे हैं। यह सेंसर इतना प्रभावी होता है कि वो बता सकते है कि आप इस वक्त लेटे है, बैठै हैं या फिर वॉकिंग और साइकिलिंग कर रहे हैं। Google Chrome में Motion Sensor डिफॉल्ट तौर पर ऑन रहता है। ऐसे में सभी यूजर्स को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।