बरौनी-कटिहार रूट पर 46 घंटे से रेल परिचालन बाधित

बरौनी-कटिहार रूट पर 46 घंटे से रेल परिचालन बाधित

बिहार में बेगूसराय के बरौनी-कटिहार रेल खंड  पर डाउन लाइन पर परिचालन 46 घंटे से बाधित है. डाउन लाइन की ट्रेनों को अप लाइन से परिचालित किया जा रहा है. दरअसल मंगलवार को साहेबपुर कमाल स्टेशन और उमेश नगर स्टेशन के बीच पोल संख्या 134 के पास रेलवे ट्रैक धंस गया है, जिसके कारण रेल परिचालन बाधित है. रेलवे ट्रैक ठीक कराने में मजदूर जुटे हैं. रेलवे लाइन के नीचे जमीन खाली है जिससे पटरी धंसी हुई है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रेलवे लाइन किनारे गढ्ढे में पानी की वजह से मिट्टी में दरार आई है इसी वजह से पटरी धंसी है.साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशनों के मध्य (किमी 134/04 – 133/34) पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेल खंड से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों (Bihar Special Trains) के परिचालन में बदलाव किया गया है.