ड्रग्स के शिकार पति ने की पत्नी की हत्या, शव के पास बिलखता रहा 14 महीने का मासूम

ड्रग्स के शिकार पति ने की पत्नी की हत्या, शव के पास बिलखता रहा 14 महीने का मासूम

बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने के बाद शव को फांसी के सहारे आत्महत्या  का स्वरूप देने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दो दिनों पूर्व नगर थाना के अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 की है. 28 वर्षीय मृतका का नाम बबली पाठक है, जिसको 14 महीने का एक छोटा बच्चा भी है. मृतका के पिता का नाम शंकर ठाकुर है जो कि दरभंगा के रहने वाले हैं, वहीं मृतका के पति के नाम राजीव रंजन पाठक है जो नगर थाना के अधिवक्ता नगर वार्ड 14 का निवासी है.बताया जाता है कि मृतका बबली पाठक के पति राजीव रंजन पाठक को वर्षो से नशे की लत है. उसने नशे की लत में अपनी पत्नी के सभी गहने बेच दिए और पत्नी के पास रखे सभी पैसे भी स्मैक पीने में उड़ा दिए. मृतका के भाई दीपक ठाकुर के मुताबिक उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2018 में की थी. शादी के बाद से ही उनकी बहन के साथ मारपीट किया जाता था साथ ही दहेज के लिए मायके से और पैसे मंगाने का दबाव डाला जाता था. सोमवार को भी उनकी बहन के साथ उसके पति, ससुर और घर के लोगों के द्वारा जबरन मारपीट की गई.