शिवहर में लगातार बारिश , बागमती नदी का रौद्र रूप

शिवहर  में लगातार बारिश ,  बागमती नदी का  रौद्र रूप

शिवहर तराई क्षेत्र और जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण बागमती नदी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण पिपराही अंचल क्षेत्र के नरकटिया गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं।वही शिवहर -मोतिहारी एसएच-54 पर आवागमन पूरी तरह ठप है। बेलवा में बागमती नदी के किनारे डैम का निर्माण किया जा रहा था। अब निर्माण कार्य बाधित हो गया है। जहां भी पानी का रिसाव हो रहा हैं वहाँ मजदूर लगा कर मरम्मत्ति का कार्य किया जा रहा हैं। वही बेलवा नरकटिया के निचले इलाकों में पानी का  बहाव होने लगा है और गांव में बाढ़ के पानी घुसने लगा है ।  एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं। अनुमंडल पदाधिकारी इश्तियाक अली अंसारी ने  अधिकारियो के साथ बेलवा स्थित तटबंध का भी निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने नाव के सहारे नरकटिया गांव का निरीक्षण किया।उन्होंने ने कहा है कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाई हुई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अगर जरूरत पड़ी तो कम्युनिटी किचन भी चलाया जाएगा साथ ही कहा है कि सारे तटबंध सुरक्षित है जिला प्रशासन इस समय बाढ़ पीड़ितों के साथ है।