बिगड़े बोल पर बुरे फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, पार्टी ने बदज़ुबानी पर मांगी सफाई

बिगड़े बोल पर बुरे फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, पार्टी ने बदज़ुबानी पर मांगी सफाई

बिहार में अक्सर अपने बयानों और कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाले भागलपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल पर विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. विधायक गोपाल मंडल पर ये कार्रवाई उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर होगी.BJP के तमाम नेताओं ने एक सुर में JDU विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग की थी. अब JDU ने विधायक गोपाल मंडल पर सख्‍ती का मूड बना लिया है. विधायक के बिगड़े बोल पर JDU ने संज्ञान लेते हुए विधायक गोपाल मंडल से उपमुख्‍यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर सफाई मांगी है. JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि सफाई आने के बाद विधायक गोपाल मंडल पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.  गोपाल मंडल ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की थी. विधायक ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.