भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग

 बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुधवार की शाम भारतीय वायुसैनिकों  के साथ बड़ा हादसा टल गया. वायुसेना के 20 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर जा रहे अत्याधुनिक चिनूक हेलीकॉप्टर की यहां के मानिकपुर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.इस सबंध में जानकारी साझा करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे बक्सर के मानिकपुर गांव में उतरना पड़ा.बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से पटना के बिहटा जा रहा था, इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण उसे मानिकपुर हाईस्कूल के मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.इधर, ग्रामीणों के लिए अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर कौतूहल का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक तेज आवाज के साथ एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरने लगा. इसके बाद वह मैदान में सुरक्षित उतर गया.