कटिहार: कागजों में करोड़पति बने 2 लड़कों का अभिनेता सोनू सूद कनेक्शन! जानिए पूरा मामला...
बिहार के दो स्कूली छात्रों के बैंक खाते में 960 करोड़ रुपये से अधिक राशि आने के मामले में नया मोड़ आ गया है. कटिहार (Katihar) जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव निवासी गुरुचरण विश्वास और असित कुमार 15 सितंबर को जिस समय ग्राहक सेवा केंद्र में अपना बैंक अकाउंट चेक करवाने के दौरान उसमें करोड़ों रुपये आने से हक्के-बक्के थे, लगभग उसी समय वहां से हजारों किलोमीटर दूर मुंबई (Mumbai) में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) चल रही थी.इंडुसलैंड बैंक के इस ग्राहक सेवा केंद्र में मनी ट्रांजैक्शन के लिए जिस ‘स्पाइस मनी’ कंपनी का जिक्र है उसके अभिनेता सोनू सूद न सिर्फ ब्रांड एंबेसडर हैं बल्कि वो एक साल पहले से इसमें बड़ी भूमिका में हैं. इस वजह से सुदूर इलाके के इस ट्रांजैक्शन को सोनू सूद से जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं, इस बीच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की भेलागंज शाखा, जिसमें इन दोनों लड़कों के खाता हैं, उसने स्पष्ट किया है कि उनके अकाउंट में ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है.