खगड़िया: सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर भड़की भीड़, किया पथराव और दौड़ा कर भगाया

खगड़िया: सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर भड़की भीड़, किया पथराव और दौड़ा कर भगाया

बिहार के खगड़िया  जिले के बेला सिमरी गांव के पास नदी में डूबे युवक का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने बेला सिमरी और गंगौर सड़क को जाम  कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर गंगौर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जाम हटाने के लिए पहुंचे. मगर गुस्साई भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस से उलझने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला (Attack On Police) बोलते हुए उन्हें दूर तक खदेड़ दिया.इस दौरान लोगों ने एक रायफलधारी जवान के साथ बदसलूकी की और उसे थप्पड़ जड़ दिया. भीड़ के उपद्रव की सूचना मिलने के बाद खगड़िया जिला मुख्यालय से एसडीओ-डीएसपी के नेतृत्व में इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.