रोहतास में अनियंत्रित बस पलटने से बीएसएफ जवान की हुई मौत
रोहतास में अनियंत्रित बस पलटने से बीएसएफ जवान की हुई मौत
रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बसंतबिगहा के पास अनियंत्रित बस सड़क किनारे चाट में पलटने से बस पर सवार एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई,जबकि करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए.मृतक बीएसएफ जवान दहियारी गांव के निवासी अजीत कुमार बताए जाते है.बीएसएफ जवान छुट्टी पर अपने गांव आये थे और अपनी नौकरी लगने की खुशी में परिवार एवं गांव के लोगों के साथ बस से तिलौथू प्रखंड के मां तुतला भवानी धाम दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसपर सवार बीएसएफ जवान समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वही सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जहां बीएसएफ जवान की गंभीर स्थिति में देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया, इलाज के लिए डेहरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में बीएसएफ जवान की मौत हो गई. स्वजनों के अनुसार उनकी कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. वही घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले साल 2021 में बीएसएफ जवान अजीत की ज्वाइनिंग हुई थी, जिसके बाद ट्रेंनिग व पोस्टिंग जोधपुर में हुई थी. अभी वो छुट्टी पर अपने गांव आएं थे. जवान अजीत की शादी 2017 में देव की रहने वाली श्रद्धा से हुआ था. उनकी मासूम बेटी है. जवान के मौत के बाद पत्नी तथा तीन वर्षीय पुत्री अर्जिता व 8 वर्षीय पुत्री अनन्या का भी रो-रो कर बुरा हाल है. काराकाट थाना में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर परशुराम कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिगहा में बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां बस से करीब एक दर्जन घायल लोगों को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान अजीत को बेहतर इलाज के लिए डेहरी रेफर किया गया था. वहां से बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते में अजीत की मौत हो गई. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर अगली कार्रवाई जारी रखी है।