शराबबंदी की उड़ी धज्जियां, शाम होते ही 'मयखाना' बना अस्पताल, स्टाफ क्वार्टर में जाम छलकाते दिखे कर्मचारी
बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन जब सरकार के नुमाइंदे ही इसे विफल करने में लग जाएं तो फिर क्या कहना। ताजा मामला त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से जुड़ा है। अस्पताल के क्वार्टर के एक कमरे में चल रही शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में अस्पताल के अकाउंटेंट सुभाष सिंह, पवन सिंह आदि अपने साथियों के साथ शराब पीते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी एक कमरे में शराब पीते हुए दिख रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पहला वीडियो अनुमंडलीय अस्पताल के सामने स्थित एक दवा दुकान का है। वहीं दूसरा वीडियो अकाउंटेंट के क्वार्टर का है। वायरल वीडियो में अन्य कई लोग भी शामिल हैं लेकिन उनकी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक की आवाज भी आ रही है मगर उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही अस्पतालकर्मियों में खलबली मच गई है। प्रखंड क्षेत्र में यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है।