गया, औरंगाबाद, सासाराम में बिहार को आवंटित हुए 4 मिनरल ब्लॉक, जानें कैसे बदल जाएगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था!
बिहार की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर है जो बिहार की आर्थिक तस्वीर को बदल सकती है. दरअसल खान मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे Unlocking Potential of Mineral Exploration की नई दिल्ली मे आयोजित बैठक मे देश के कई राज्यों को ब्लॉक अवटित किये गए हैं. जिसमे बिहार को कुल चार ब्लॉक अवटित हुए हैं. ये ब्लॉक औरागाबाद, गया, सासाराम जिलों के अंतर्गत हैं. औरंगाबाद और गया जिला मे पोटाश एवं सासाराम में निकेल क्रॉमियम ( के भंडारण हैं. ये तमाम जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार के संसदीय कार्य व कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने तीनो जिलों के चार ब्लॉक से सम्बंधित बुकलेट बिहार के खान मंत्री जनक राम (Bihar Minister Janak Ram) को सौंपा. इसे लेने के लिए दिल्ली में बिहार के खान मंत्री सहित विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.